Abhi Bharat

कैमूर : प्रधानमंत्री इंद्रा आवास से वंचित लाभुकों को जांच कर आवास दिलाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने डीएम और डीडीसी को दिया आवेदन

कैमूर जिला के अधौरा प्रखंड के दीघार गांव में आवास योजना में जांच की मांग को लेकर प्रखंड के सभी मुखिया प्रतिनिधि बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिलाधिकारी एंव उप विकास आयुक्त को आवेदन देकर आवास योजना में जांच कर गृह विहीन लोगो आवास दिलाने की मांग की.

वहीं दीघार पंचायत के मुखिया भोला नाथ सिंह यादव ने बताया कि हमारे पंचायत दीघार में इंद्रा आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान किया गया है, सभी लाभुक गरीब एवं गृह विहिन परिवार के सदस्य है. सभी प्रक्रिया पूरी हो गई है, लेकिन राशन कार्ड का हवाला देकर लाभुकों को आवास योजना से वंचीत किया जा रहा है. जबकि राशन कार्ड पर नही बल्कि बीपीएल कार्ड पर पहले आवास मिलता था. उन्होंने बताया कि जमीन पर आज सभी परिवार अलग-अलग रहते हैं, जिसके नाम से पूर्व इन्द्र आवास प्राप्त हुआ है. वर्ष 1998-1999, 2000-2004, 2005-2006 एवं 2007-2008 में वे सभी परिवार आर्ज अलग-अलग रहते हैं.

ऐसे सभी परिवारों का हम सभी मुखिया लोग प्रमाण पत्र शपथ के साथ दे सकते हैं. 2014-15 में यह सभी परिवार अलग अलग रहते हैं, या फस्ट क्लास मजिस्ट्रेट का शपथ भी दे सकते हैं. इनके अलग-अलग होने का, इसी को लेकर आज हम लोग डीएम एंव डीडीसी को आवेदन देकर गुहार लगाने आये हैं और अनुरोध करते हैं कि सभी लाभुकों को प्रधानमंत्री इंद्रा अवास दिया जाय. ताकि गृह विहिन परिवार के सदस्यों को छत नसीब हो सके. इस कार्य के लिए जनता आपकी सदा अभारी रहेगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.