Abhi Bharat

कैमूर : ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना

कैमूर में मंगलवार को ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर भभुआ के लिच्छवी भवन पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया.

धरना पर बैठे ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र सदस्यों ने बताया कि हम समस्त ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र सदस्य कैमूर जिला अंतर्गत सभी प्रखंड भभुआ, मोहनिया, कुदरा, दुर्गावती, रामगढ़नुआंव एवं अन्य प्रखंड के सदस्य विगत कई वर्षों से थाना अध्यक्ष के निर्देशानुसार संध्या प्रहरि रात्रि के समय पंचायत में पढ़ने वाले विद्यालय एवं अतिक्रमण विद्यालय में स्कूल प्रहरी से लेकर राष्ट्रीय त्योहार एवं महामारी आपदा कोरोना वायरस रोकथाम से लेकर लोकसभा विधानसभा से संबंधित सभी कार्यों में शांति विधि व्यवस्था कायम करने में प्रशासन की सहयोग प्रदान करते हैं, जो कि इस कार्य के एवज में कुछ जिले में पुलिस अधीक्षक के माध्यम से ग्राम रक्षा दल पुलिस मित्र सदस्य को लाठी चार्ज वर्दी एवं अन्य सामग्री प्रदान किया गया है. वहीं सप्ताहिक एवं दैनिक उपस्थिति भी दर्ज की जाती है. परंतु, हमारे जिला में इसके सिवा जीवन जीने के लिए प्रचलित राशि आवंटन नहीं की जाती है और नाही लाठी टार्च एंव वर्दी भी हम लोगों को नहीं दी जाती है. जिससे हम सभी सदस्यों के जीवन मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित हैं.

वहीं पंचायत के पांच अंगों में हम लोगों का कार्य मूलभूत माना गया है. हमें अपनी आवश्यकता हेतु दैनिक भत्ता मानदेय एवं अन्य सुविधाओं की अति आवश्यकता है जो कि हम लोगो ऐसा कोई सुविधा नहीं दिया जा रहा है इसी को लेकर हम लोग आज एक दिवसीय धरना दिये हैं. वहीं प्रांतीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान ने बताया कि हम लोगों के द्वारा 2007 से ही बिहार सरकार के लिए सेवा दिया जा रहा है लेकिन हमारी मांगो को पूरा नहीं किया जा रहा है. अगर, हमारी मांगो को पूरा नही किया जाता है तो हम लोग आने वाले छः दिसम्बर को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास का घेराव करेंगे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.