Abhi Bharat

कैमूर : विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

कैमूर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर के 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे कार्यक्रम में सोनहन पंचायत में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

इस जागरूकता शिविर में उपस्थित लोगों को पैनल अधिवक्ता एवं पीएलभी के द्वारा लोक अदालत एवं बच्चों के लैगिंक अपराध एवं सरकारी सुविधा हेतु विधिक जागरूकता द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया और डोर टू डोर प्रचार प्रसार किया गया. साथ ही साथ उन्हें यह भी बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार में वह अपनी समस्याओं के लिए आवेदन दे सकते हैं. इस जागरूकता शिविर को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 7 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक जिले के भभुआ प्रखण्ड के सभी पंचायतों मे पीएलभी एवं पैनल अधिवक्ता घूम-घूम कर जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने हेतु लगाया गया है तथा आज़ादी के अमृत महोत्सव पर विधिक जागरूकता के लिए पैनल लॉयर निर्मल कुमार सिंह एवं पारा विधिक स्वयंसेवक अनुराग कुमार परदेसी के द्वारा लोगों के बीच पर्चा बांटकर आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में बताया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका पूनम देवी, सहायिका अनिता देवी, सेविका विंदु कुमारी, सेविका सबिता कुमारी, डाटा ऑपरेटर रंजीता पाण्डेय, पंचायत सचिव सुरेन्द्र सिंह एवं उपमुखिया बाली राम सिंह समेत कई गांववासी उपस्थित रहें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.