Abhi Bharat

कैमूर : अधौरा युवती हत्या कांड को लेकर पूर्व मंत्री बृज किशोर बिंद ने नीतीश सरकार को बताया जंगल राज

कैमूर में अधौरा किशोरी हत्या कांड को लेकर पूर्व खनन मंत्री बृज किशोर बिन्द ने बुधवार को जिला पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता की. जहां उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में प्रशासन और पुलिस मन चढ़े हो गए हैं और अपराधी भी बेलगाम हो गए हैं. इस सरकार में अब फिर से जंगल राज चलने लगा है.

पूर्व मंत्री बृज किशोर बिंद ने कहा कि अधौरा थाना क्षेत्र के झारखनियां गांव के जंगल में बीते 10 सितंबर दिन शनिवार को 14 वर्षीय किशोरी की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर जंगल में फेंक दिया गया था. जिसकी पहचान अधौरा थाना क्षेत्र के बंधाबांध गांव निवासी राम सकल सिंह की 14 वर्षीय पुत्री मनषा कुमारी के रूप में हुई थी. जो 10 सितंबर दिन शनिवार को घर से 12:00 बजे बकरियों को चराने के लिए अधौरा व झड़पा के बॉर्डर पर झारखनियां जंगल में गई थी. जब देर शाम हुआ तो सारी बकरियां घर वापस आ गई लेकिन मनसा घर नहीं पहुंची. तब उसके परिजनों ने काफी खोजबीन करना शुरू कर दिया, जहां खोजबीन के दौरान शनिवार की रात्रि करीब 8:00 बजे झारखंडियां के जंगल में मनषा का मृत अवस्था में डेड बॉडी को पाया गया. जिसको घिनौना काम कर हत्या कर जंगल मे फेक दिया गया था. उसके बाद परिजनों ने अधौरा पुलिस को सूचना दिया, लेकिन वहां के थाना इंजार्ज संजय कुमार के द्वारा पीड़ित लोगों से मृतका का पता और पहचान मांगा गया और कहा गया कि अगर पहचान नहीं है तो लेजाकर जला दो, क्या यहीं इंसाफ है, यह यही दर्शाता है कि बिहार में जंगल राज चल रहा है. जंगल मे रहने वाले लोगों का सुनवाई नहीं हो रहा है और प्रशासन ऐसे बात कर रहा है तो जंगल के लोग न्याय की गुहार लगाने कहां और किसके पास जाएंगे.

उन्होंने वरीय अधिकारियों से मांग किया है कि ऐसे ऑफिसरों पर कार्यवाई किया जाए और मामले का खुलासा करते हुए दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिया जाए. वे नीतीश सरकार पर भी जमकर बरसे और कहा कि क्या यही जनता राज है, जहां पुलिस अपनी मनमानी करें और अपराधी सीना तान कर चले, उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार दावा करती है कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी है. लेकिन मुझे लोगों द्वारा पता चला कि आज भी शराबी शराब पीकर अधौरा थाना के आसपास घूमते हैं, क्या यही जनता राज है. यह तो साफ नजर आ रहा है कि आज भी बिहार में जंगल राज चल रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.