Abhi Bharat

कैमूर : जल जीवन हरियाली के अंतर्गत वन विभाग बांट रहा है पौधे, छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क किया जा रहा वितरण

कैमूर में समाहरणालय के बाहर जल जीवन हरियाली के अंतर्गत वन विभाग लोगों के द्वारा स्टॉल लगाकर पौधे बांट रहा है. वन विभाग जिले भर में छोटी छोटी गाड़ियों में पौधे सीधा किसानों के यहां पहुंचा रहा है और साथ में होम डिलीवरी का भी सुविधा दे रहा है. इसके साथ ही छात्र छात्राओं को भी फ्री में पौधा वितरण किया जा रहा है, ताकि वह पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित करें.

वहीं बातचीत के दौरान वन विभाग के सिपाही विकास कुमार ने बताया कि विभाग इस बार एक लाख पौधे बांटने का टारगेट किया है. रोज लगभग 200 से 300 पौधे वन विभाग बेच रहा है और हर पौधे की कीमत 10 रुपए निर्धारित की गई है, जिसमें आंवला, अमरूद और महोबी का पौधा है.

उन्होंने बताया कि केवल छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पौधा दिया जा रहा है ताकि जिले में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगे और पर्यावरण को सुरक्षित किया जाए, ताकि हमारे जिला में ज्यादा पौधा होने के कारण जिला में ज्यादा बारिस हो और अच्छी खेती हो सके. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.