Abhi Bharat

सीवान : भाजपा जिलामंत्री सुभाष चौहान की पार्षद पत्नी रीता देवी लड़ेंगी नप सभापति का चुनाव, खुद होंगे वार्ड 24 से पार्षद उम्मीदवार

सीवान में होने वाले नगर निकाय चुनाव के तहत पहली बार हो रहे नगर परिषद के मुख्य पार्षद (सभापति) और उप मुख्य पार्षद (उप सभापति) चुनाव को लेकर इस बार कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोकने को तैयार हैं. इन्हीं में से एक हैं भाजपा के जिला मंत्री सुभाष चौहान की पत्नी और नगर परिषद के वार्ड संख्या सात की निवर्तमान पार्षद रीता देवी. बुधवार को सुभाष चौहान ने अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता कर अपनी पत्नी रीता देवी के सीवान नगर परिषद के मुख्य पार्षद (सभापति) पद से चुनाव लड़ने की घोषणा की. वहीं उन्होंने खुद के नगर परिषद के वार्ड संख्या 24 से पार्षद का चुनाव लड़े जाने का भी ऐलान किया.

सुभाष चौहान ने बताया कि वे भारतीय जनता पार्टी से पिछले 25 सालों से जुड़े रहे हैं, लेकिन पार्टी की तरफ से उन्हें कभी किसी पद पर सुशोभित नहीं किया गया और ना ही उन्होंने पार्टी से कभी किसी पद की मांग की. लेकिन, इस बार उनकी अपेक्षा है कि भाजपा उनके पक्ष में जाकर उनकी पत्नी का नगर परिषद सभापति चुनाव में समर्थन करें और उन्हें पार्टी की तरफ से पूरा सहयोग दें. सुभाष चौहान ने कहा कि अगर उनकी पत्नी चुनाव जीतकर सीवान नगर परिषद की सभापति बनती हैं तो वे सबसे पहले सीवान नगर परिषद को घोटाला मुक्त करेंगे, इसके साथ ही सफाई व्यवस्था उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा नाली और सड़क के साथ-साथ पेंशन योजना को दुरुस्त करने का काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि पूर्व में नगर परिषद में डस्टबिन और सोलर घोटाले का उन्होंने ही जिलाधिकारी से शिकायत की थी. उन्होंने यह भी कहा कि पहले मुख्य पार्षद (सभापति) और उप मुख्य पार्षद (उप सभापति) को नगर परिषद के पार्षद चुनते थे, जिसमें रुपए का खेल होता था. लेकिन, इस बार दोनों पदों का चुनाव जनता के वोट द्वारा होगा. लिहाजा इस बार चुनाव में कहीं से भी धनबल काम नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 3 टर्म से उनकी पत्नी वार्ड संख्या 7 नई किला नवलपुर की पार्षद रही है, जहां विकास लोगों को खुली नजर से दिखता है. उन्होंने अपने क्षेत्र में जो विकास का काम किया है उसी तरह पूरे पूरे नगर परिषद क्षेत्र में विकास करना चाहते हैं और उन्हें भरोसा है की जनता उनके विकास कार्यों को देख उन्हें अपना पूर्ण समर्थन और मत देगी. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह इस बार वार्ड संख्या 24 खुरमाबाद से स्वयं पार्षद का चुनाव लड़ेंगे और वहां भी उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा है.

वहीं सुभाष चौहान की पत्नी और मुख्य पार्षद सभापति पद की उम्मीदवार रीता देवी ने कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो वे सीवान नगर परिषद क्षेत्र में भरपूर विकास का काम करेंगी. शहर भर की सड़कें व नाली के काम किए जाएंगे, साथ ही हर जगह लाइट और साफ-सफाई की व्यवस्था करायी जाएगी. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.