कैमूर : खलिहान में रखी धान की फसल में लगी आग, ग्यारह सौ धान के बोझे जलकर राख

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोबरछ गांव के खलिहान में आग लग गयी. जिससे 11 बीघा में रखे ग्यारह सौ धान के बोझे जलकर राख हो गये.
घटना संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात किसान खाना खाकर अपने घर सोए थे. तभी गांव में अचानक हल्ला हुआ कि खलिहान में आग लगी हुई है. जब तब घर से किसान लोग बाहर आये तो देखा खलिहान में रखे धान के बोझे जल रहे हैं. आस पास पानी नहीं होने के कारण सभी धान के बोझे आग में धु-धु कर के जल गये.
वहीं पीड़ित किसान वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मेरा तीन बीघा खेत के तीन सौ धान का बोझा था. जबकि गांव के ही कैलाश मिश्र के आठ बीघा खेत के आठ सौ धान की बोझा था, सभी जलकर राख हो गए. पीड़ित दोनों किसानों ने फसल क्षतिपूर्ति हेतु मुआवजा दिए जाने की सरकार और प्रशासन से मांग की है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.