Abhi Bharat

नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर का दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा

नालंदा में मंगलवार को विकास कार्यो का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर पहुंचे. जगह उन्होंने जुहू सफारी समेत अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.

बता दें कि सातवीं बार मुख्यमंत्री बनने के बाद जिले में किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर राजगीर पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले निर्माण हो रहे फोर सीटर रोपवे का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को जनवरी महीने तक काम पूरा कर रोपवे को चालू करने का निर्देश दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जाड़े के मौसम में यहां देशी के अलावे विदेशी पर्यटक भी आते है इसलिए जनवरी में यह चालू हो जाना चाहिए.

इसके बाद मुख्यमंत्री बैटरी चलित गाड़ी से घोरा कटोरा पहुचकर झील का निरक्षण किया. इसके बाद वेणु वन में पार्क निर्माण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया. मुख्यमंत्री ने वेणु वन के तालाब में बतखों को अपने हाथों से दाना भी खिलाया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.