Abhi Bharat

कैमूर : साइबर अपराधियों ने मुखिया का फेसबुक एकाउंट किया हैक, मुखिया ने दर्ज कराई प्राथमिकी

कैमूर में एक मुखिया के फेसबुक अकाउंट को हैक कर मैसेंजर से लोगों रुपये मांगने और मोबाइल रिचार्ज कराने के साथ-साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किये जाने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में पीड़ित मुखिया द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

बता दें कि घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत के मुखिया गब्बर मियां के साथ घटी है. मुखिया गब्बर मियां के मुताबिक उन्हें इसकी जानकारी तब हुई जब उनके एक फेसबुक फ्रेंड ने उन्हें फोन कर फेसबुक मैसेंजर से गाली-गलौज व अभद्र भाषा प्रयोग किए जाने के मामले में पूछा. उसके बाद उन्हें पता चला कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. जिसके बाद तुरंत मुखिया ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट लिखकर जानकारी दी कि उनका फेसबुक अकाउंट उनका किसी ने हैक कर लिया है. भगवानपुर पंचायत के मुखिया गब्बर मियां ने बताया कि किसी अज्ञात द्वारा मेरे फेसबुक आईडी को हैक कर उनके दोस्तों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग मैसेंजर चैट पर किया और मोबाइल से रिचार्ज भी करवाया गया है. उन्होंने कहा कि इसमें किसी की साजिश हो सकती है और मेरे राजनीतिक छवि को धूमिल करने की कोशिश किया जा रही है.

वहीं मुखिया ने भगवानपुर थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ फेसबुक आईडी हैक करने का आवेदन दिया है और पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में पूछे जाने पर भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि भगवानपुर मुखिया द्वारा फेसबुक अकाउंट हैक करने का आवेदन दिया गया है. पुलिस साइबर सेल के माध्यम से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.