Abhi Bharat

कैमूर : नेहरू युवा केंद्र के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

कैमूर में नेहरू युवा केंद्र द्वारा भभुआ गणेश वाटिका में किए गए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हो गया.

बता दे कि नेहरू युवा केंद्र कैमूर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया गया था, जो प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक हुआ. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंड से युवा मंडल एवं महिला मंडल से कुल 40 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया था. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में समुदायिक विकास स्वच्छता अभियान नशा मुक्ति को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने को लेकर प्रशिक्षण में जानकारी दिया गया है.

वहीं इस संबंध में जिला युवा पदाधिकारी सुशील करौलिया ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र कैमूर द्वारा जिले के सभी प्रखंड से युवा मंडल एवं यूवती मंडल से 40 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया है. वहीं प्रशिक्षण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले संजना कुमारी ममता कुमारी तौसीफ अंसारी नंद किशोर कुमार को पुरस्कार एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जबकि बाकी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर आज समापन समारोह किया गया है.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला युवा पदाधिकारी सुशील करौलिया नेहरू युवा केंद्र कार्यालय से चंद्रकांत चौधरी, जयराम पासवान, समाजसेवी बिरजू पटेल, त्रियुगीनारायण सिंह, आदर्श नेहरू युवा क्लब गोबरछ के अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र कुमार, अभय द्विवेदी, कुंदन कुमार व सलामू अंसारी के साथ नेहरू युवा केंद्र कैमूर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक भी मौजूद रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.