Abhi Bharat

कैमूर : जिला पार्षद लल्लू पटेल ने जिला परिषद शिक्षा समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

कैमूर में जिला परिषद में मचे अंतर्कलह को लेकर भभुआ जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने जिला परिषद के शिक्षा समिती के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने त्यागपत्र को कैमूर डीएम सावन कुमार को सौंपा है.

वहीं भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि दो वर्ष पूर्व में जिला परिषद कर्यालय में जिला परिषद टीम की कैबिनेट की बैठक में मुझे कैमूर जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष पद पर चयनित किया गया था, जिसका पटना से लेटर आया था, जिसके बाद डीएम के आदेश पर शिक्षा विभाग पदाधिकारी के द्वारा मुझे शिक्षा विभाग का सचिव चुना गया था. लेकिन, जिला परिषद की आपसी कलह की वजह से मैं काफी मर्माहित हूं. इसलिए मैंने आज अपने पद से इस्तीफा दिया है और कैमूर एसपी और जिला परिषद अध्यक्ष को अपना त्याग पत्र दिया है.

बता दें कि दिए गए त्याग पत्र में कहा गया है कि बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 77 (1) के प्रावधान के आलोक में जिला परिषद को अपने कार्यों के प्रभावी निर्वहन के निमित्त गठित शिक्षा समिति के अध्यक्ष के रूप में दिनांक 22 1 2022 को आहट जिला परिषद कैमूर भभुआ की विशेष बैठक में अदोहस्ताक्षरी को निर्वाचित मनोनित किया गया था. जो कि वर्तमान समय में जिला परिषद के माननीय अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों में आपसी अंतरकहल से मैं काफी मर्महित हूं, इसलिए मैं शिक्षा समिति कैमूर के अध्यक्ष पद से कैमूर डीएम को त्यागपत्र दे रहा हूं जिसको स्वीकार किया जाए. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.