Abhi Bharat

गोपालगंज : चीनी मिल प्रबंधन ने लगाया अवैध कंस्ट्रक्शन का आरोप

गोपालगंज में भारत सुगर मिल सिधवलिया के लोहीजरा स्थित कृषि फॉर्म की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने की सूचना पर मिल प्रबंधन लड़ाई को तत्पर हो गई है.

बता दें कि लोहीजरा बाजार स्थित कृषि फॉर्म की जमीन पर इसी गांव के श्रीभगवान साह का मकान निर्माण चल रहा है. जिसकी सूचना मिल प्रबंधन ने सिधवलिया थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस लोहीजरा पहुंचकर मामले की जांच की, लेकिन भवन निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगने से मिल प्रबंधन में रोष व्याप्त है.

जीएम शशि केडिया ने बताया कि गन्ने की प्लांटेशन के लिए मिल प्रबंधन की ओर से जमीन खरीदी गई थी. पूर्व में भी कई लोग चीनी मिल की जमीन को अवैध रूप से कब्जा जमा लिए हैं. श्रीभगवान साह की पत्नी रंजू देवी ने बताया कि जिस जमीन पर भवन निर्माण चल रहा है. वह जमीन चीनी मिल की बाउंड्री से बाहर है. निर्माणाधीन मकान की भूमि सड़क का हिस्सा है, जिस पर कई पुस्त से उनका परिवार जीवन-यापन कर रहा है. स्थानीय ग्रामीण संतोष साह ने बताया कि निर्माणाधीन भवन पर के लिए उपयोग होने वाली जमीन बिरला जी की है, जिसे अवैध रूप से कब्जा किया गया है.

गौरतलब है कि मिल प्रबंधन की ओर से फॉर्म की जमीन की सुरक्षा व प्लांटेशन की देखभाल के लिए सिपाही जितेंद्र ओझा व ह्रदया यादव की तैनाती की गई है. अवैध निर्माण कर रहे लोग मिल के सिपाहियों पर भारी पड़ रहे हैं. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.