Abhi Bharat

गोपालगंज : जेल में बंद कैदी की संदिग्ध स्थिति में मौत

गोपालगंज के चनावे मंडल कारा में एक कैदी की सन्दिग्ध स्थिति में अचानक मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों को सौप दिया. मृतक कैदी का नाम कन्हैया राय है.

मिली जानकारी के अनुसार, मृत कैदी समस्तीपुर स्थित हाया घाट कोयलापुर गांव निवासी लालो राय के बेटा था. वह पिछले 11 सितंबर को कटेया थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास 100 बोतल विदेशी शराब के साथ ऑटो सहित गिरफ्तार हुआ था. जिसके बाद कटेया पुलिस ने जेल भेज दिया था. लेकिन, बेल नही मिलने के कारण यह चनावे मंडल कारा में सजा काट रहा था. इसी बीच शुक्रवार को जेल में उसकी अचानक तबियत बिगड़ने से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जेल प्रसाशन ने कैदी की मौत की सूचना उसके परिजनो को दी. मौत की सूचना पाकर आज शनिवार को कैदी के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तब उसका पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक के भतीजा ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेल प्रशासन द्वारा काफी समय से उनका इलाज करवा रहा था, जब पूछा जाता था कि किस चीज की दवा दी जाती है तो जेल प्रशासन द्वारा नही बताया जाता और ना ही कैदी को बताया जाता था. आज उनकी मौत हो गई. परिजनों का मानना है कि आखिर उन्हें कौन सी बीमारी की दवा दी जा रही थी, यह जानकारी किसी को नही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मेरे चाचा के मरने का क्या रहस्य है, मुझे न्याय चाहिए. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.