Abhi Bharat

गोपालगंज : पत्रकार पर हमला और लूट के डेढ़ साल बाद दर्ज हुई प्राथमिकी, आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अब भी मौन


गोपालगंज जिले के एक पत्रकार अपनी पैतृक जायदाद के दो कठा साढ़े छः धूर जमीन बसंतपुर निबंधन कार्यालय में बेंच कर बीते वर्ष 2020 के तीन मार्च को गांव जा रहे थे तभी एक पट्टीदार की साजिश के शिकार हो गये. पत्रकार सत्य प्रकाश वर्मा के बेटे अमितेश कुमार को चाकू मारकर तथा पत्रकार को घायल कर जमीन बिक्री के तीन लाख नब्बे हजार रुपए लूट लिए गए.

इस घटना मे कुछ अज्ञात अपराधी भी शामिल थे. पत्रकार सत्य प्रकाश वर्मा द्वारा लिखित आवेदन दिया गया परन्तु बसंतपुर थाने में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज नही की गयी, न ही घायलों के ज़ख्म प्रतिवेदन को तवज्जो दी गई.

पत्रकार ने डीआईजी सारण को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई. जिसके बाद डीआईजी सारण मनु महाराज के निर्देश पर घटना की प्राथमिकी 15 माह बाद बसंतपुर पुलिस द्वारा 23 जून 2021को दर्ज तो की गयी परन्तु प्राथमिकी दर्ज होने के एक माह बाद भी मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं और पत्रकार को धमकियां भी दे रहे हैं. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.