Abhi Bharat

छपरा : दूसरे दिन भी निर्भीक होकर कोविड-19 का टीका लेने पहुंचे हेल्थ केयर वर्कर्स

छपरा जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन सोमवार को जिले के नौ केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया. दूसरे दिन भी स्वास्थ्य कर्मी “जिन्दगी की डोज” यानि कोविड का टीका लेने के लिए सेंटरों पर उत्साह के साथ निर्भीक होकर पहुंचे और कोविड का टीका लिया.

बता दें कि प्रत्येक केंद्रों पर एक दिन में सौ-सौ कर्मियों को टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर पांच-पांच कर्मियों को लगाया गया है. चुनाव बूथ के तर्ज पर टीकाकरण स्थल पर कार्य किया जा रहा है. पंजीकृत लाभार्थियों को हीं टीका दिया जा रहा है। सभी टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों को आब्जर्वेशन रूम में बिठाया गया. वैक्सीनेशन के बाद उसका कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा. लाभार्थी को कैसा महसूस हो रहा, चक्कर या उल्टी आदि की शिकायत तो नहीं आदि का अवलोकन करने के लिए उन्हें केंद्र के आब्जर्वेशन केंद्र पर रखा गया. उन्हें आधा घंटा देखने के बाद घर जाने दिया गया.

टीकाकरण के लिए सत्र स्थल का निर्धारण निर्वाचन बूथ के अनुसार ही किया गया है. सत्र स्थल पर तीन कक्ष उपलब्ध हैं, पहला कक्ष लाभार्थियों को टीका लेने के लिए वेटिंग एरिया, दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए एवं तीसरा कक्ष टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक लाभार्थी की निगरानी के लिए, ऑब्जर्वेशन रूम में पर्याप्त संख्या में बेड एवं कुर्सी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गयी है.

वहीं कोविड-19 टीकाकरण के दौरान विभिन्न केंद्रों पर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा, डीआईओ डॉ अजय कुमार शर्मा, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ रंजितेश कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास के द्वारा निरीक्षण किया गया. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.