छपरा : मधुमक्खियों के हमले से बच्ची की मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार

छपरा || जिले के एकमा थाना क्षेत्र में स्थित नगर पंचायत बाजार के महावीरी स्थान, मीठा बाजार मोहल्ला निवासी पंकज वर्मा की नौ वर्षीय पुत्री काव्या कुमारी की मौत मधुमक्खियों के हमले से हो गई. यह घटना शुक्रवार रात करीब 10:00 से 11:00 बजे के बीच की बताई जा रही है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

स्थानीय लोगों के अनुसार, महावीरी स्थान के पास स्थित पीपल के पेड़ पर वर्षों से मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता मौजूद है. शाम के समय जब दुकानों की लाइटें जलती हैं तो मधुमक्खियों की सक्रियता बढ़ जाती है. शुक्रवार रात भी मधुमक्खियों का झुंड अचानक उड़ने लगा और काव्या को बुरी तरह काट लिया. गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पहले भी मधुमक्खियों के काटने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई लोगों को निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा है. व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द मधुमक्खियों के छत्ते को हटाने की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. (ब्यूरो रिपोर्ट).