Abhi Bharat

छपरा : ब्लैकमेलिंग व धोखाधड़ी से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या, आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज

छपरा || जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर चट्टी पर गोवर्धन विद्यापीठ स्कूल के समीप एक किराए के कमरे में होली खेलने के बाद एक 35 वर्षीया विवाहिता ने छत के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची रसूलपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. सदर अस्पताल शव भेज कर पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को विवाहिता का शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.

बताया गया है कि विवाहिता का पति विदेश में नौकरी करता है, उसे घटना की सूचना दे दी गई है. इस मामले में मृतका के भसुर (पति के बड़े भाई) मंकेश्वर शर्मा ने रसूलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, मृतका वंदना अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के लिए रसूलपुर में किराए के मकान में रहती थी और मोबाइल दुकान चलाती थी. इसी दौरान सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के महानगर गांव निवासी अजय सिंह के पुत्र पंकज कुमार सिंह से उसकी जान-पहचान हुई. पंकज वर्तमान में रसूलपुर थाना क्षेत्र के बंशी छपरा में रह रहा था और अक्सर उसकी दुकान पर आता-जाता था. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और पंकज ने वंदना का भरोसा जीतकर रसूलपुर में 10 धुर जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करा ली. उसने आश्वासन दिया था कि कुछ दिनों में पैसे उसे लौटा देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब वंदना ने अपने पैसे मांगे, तो पंकज ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

आरोप है कि वह अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलता था. बार-बार धमकियों व प्रताड़ना से तंग आकर वंदना ने अपने किराए के मकान में सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर पंकज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.