Abhi Bharat

सीवान : होली की रात नशे में धुत युवक ने 70 वर्षीय महिला की गला दबाकर कर डाली हत्या

सीवान || जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के नवलपुर के टोला में होली की रात्रि में नशे में धुत एक युवक ने एक 70 वर्षीय महिला की गला दबा कर हत्या कर डाली. इस संबंध में मृतका के पति के फर्दबयान पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 129/25 आरोपी पंकज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इस मामले में मृतका के पति श्रीनाथ राम ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी घर में थी. तब तक गांव का ही पंकज कुमार अबीर खेलने के लिए आया. मेरी पत्नी को घर में अकेला पाकर छेड़खानी करने लगा. जब वह इसका विरोध की तो उसमें गला दबा दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई. उसने साक्ष छुपाने के लिए जगह जगह ईंट से मारा है. जहां अभी भी जख्म के निशान पड़े है.

वहीं, पुलिस को घटना की जानकारी होने के बाद दरौंदा थानाध्यक्ष छोटन कुमार, अपर थाना अध्यक्ष श्रवण पाल एवं अन्य पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. बता दें कि मृत महिला की पांच लड़कियां हैं, जिनमें सभी की शादी हो चुकी है. (एसके ओझा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.