Abhi Bharat

बेगूसराय : डॉक्टर से रंगदारी मांगने के आरोप में तीन गिरफ्तार

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां एक निजी अस्पताल के संचालक चिकित्सक से फोन कॉल पर रंगदारी की मांग करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बता दें कि बीते दिनों चिकित्सक से रंगदारी मांगने के बाद डॉक्टरों के संगठन आईएमए के अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की थी. संगठन ने बदमाशों की गिरफ्तारी न होने पर हड़ताल की चेतावनी भी दिया था. जिसके बाद बेगूसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

बेगूसराय की मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया ने अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी कि टाउन थाना में 24 जुलाई को सुभाष चौक एनएच 31 के पास एक निजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ राजीव कुमार राय से किसी अपराधी के द्वारा उनके मोबाइल पर फोन कर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. उसके बाद 24 जुलाई को डॉ राजीव कुमार राय के द्वारा टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. सदर डीएसपी राजन सिन्हा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने छापामारी कर बलिया थाना क्षेत्र के रहाटपुर गांव से तीन अपराधियों को पांच मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार हुए तीनो अपराधियों में सोनू कुमार उर्फ सोनू, सौरभ कुमार और कृष्ण मोहन कुमार का नाम शामिल है. मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि डॉक्टर के मोबाइल फोन पर धमकी देकर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग सौरव कुमार के द्वारा किया गया था. इन तीनो में अपराधिक इतिहास सिर्फ सोनू कुमार उर्फ सोनू का पहले से है. इन तीनों अपराधी की गिरफ्तारी में टाउन थाना अध्यक्ष अभय शंकर, बलिया थाना अध्यक्ष के अलावा कई अन्य पुलिसकर्मी भी इसकी गिरफ्तारी में शामिल थे. तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.