Abhi Bharat

बेगूसराय : सेविकाओं ने किया ओटीपी के माध्यम से टेक होम राशन वितरण का बहिष्कार


बेगूसराय बाल विकास परियोजना कार्यालय खोदावंदपुर आंगनबाड़ी की सेविकाओं ने शुक्रवार को परियोजना कार्यालय समक्ष ओटीपी के माध्यम से टीएचआर करने का बहिष्कार किया. प्रदर्शन का नेतृत्व सेविका संघ की प्रखंड अध्यक्ष बबिता देवी ने किया. इस दौरान सेविकाओं का जत्था विरोध करते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन सौपने उपरान्त संघ के अध्यक्ष बबिता देवी ने बताया कि विभाग द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि लाभुकों के अभिवावकों के मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को संग्रहित कर उसके हिसाब से सभी लाभुकों को पोषाहार वितरण सुनिश्चित किया जाय. इस व्यवस्था के लागू होने से सेविकाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. कई लाभुकों के अभिभावक डीबीटी में दर्ज मोबाइल नंबर लेकर अन्यत्र चले गए हैं, तो कुछ लाभको के पास डीबीटी के समय मोबाईल उपलब्ध था. लेकिन, फिलवक्त उसके पास मोबाइल नही है. गर है भी तो उसने अपना मोबाइल नम्बर बदल लिया या रिचार्ज ही नही कराया है. इससे इतर ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से मोबाइल खराब होने के अलावे नेटवर्क की भी काफी समस्या बनी रहती है. ऐसे लाभुकों के अभिभावकों से ओटीपी प्राप्त करना असम्भव है. वहीं विभाग द्वारा सेविकाओं को जो मोबाइल उपलब्ध करवाया गया, दर्जनो सेविकाओं का मोबाइल खराब हो चुका है. जिसकी सूचना भी विभाग को पूर्व में दी जा चुकी है. आसन्न परस्थिति में ओटीपी के माध्यम से टीएचआर वितरण करने पर अधिकांश पात्र लाभुक छूट जाएंगे. जिसके कोपभाजन का शिकार सेविकाओं को होना पड़ेगा.

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के दौरान पिंकू कुमारी, ज्योति कुमारी, इंदू किरण, नीलम कुमारी, सिम्मी खातून, शोभा कुमारी, हरि देवी, ममता कुमारी, किरण कुमारी, वृजवाला कुमारी, रूपम कुमारी एवं सुलेना कुमारी समेत दर्जनों सेविकागण मौजूद थी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.