Abhi Bharat

बेगूसराय : वीरपुर में दिन-दहाड़े कई राउंड फायरिंग, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम तो पुलिस ने किया लाठी चार्ज

बेगूसराय में रविवार को वीरपुर थाना क्षेत्र के फजिलपुर निवासी किराना व्यवसाई सम्पत चौधरी को दुकान पर चढ़कर एक अपराधी ने दिनदहाड़े कई राउंड गोलियां फायरिंग किया और फिर मौके से भाग गया. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही वीरपुर पुलिस अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जॉच में जुट गई.

वहीं आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम कर कर बवाल काटा गया, जिस पर वीरपुर पुलिस ने पर लाठी चार्ज किया. ग्रामीणों ने बताया कि फजिलपुर और बीरपुर बाजार में कई जगह पेशेवर चिन्हित अपराधी द्वारा गोली फायरिंग कर व्यवसायी के अंदर डर भय का माहौल बना रहे इसके लिए सम्पत चौधरी के ऊपर गोली फायरिंग के घटना का अंजाम दिया गया है. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जगदर फजिलपुर पथ के साथ साथ बेगुसराय वीरपुर संजात पथ को भी जाम कर दिया. लाठी चार्ज करने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों और व्यवसायियों ने बाजार बंद कर दिया. लाठीचार्ज करने वाले पुलिस पर कार्रवाई की मांग, थानाध्यक्ष की अविलंब बर्खास्त और अपराधी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग और एसपी को बीरपुर आने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस के विरोध में जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.

वहीं पीड़ित परिवार ने बताया कि कई दिनों से मेरे घर पर अपराधी आकर धमकी देता था कि जान से मार देंगे और आज मेरे घर पर आकर कई राउंड गोलियां चलाई. किसी तरह हम लोग अपनी जान बचाए. उल्टे ये वीरपुर पुलिस अपराधी को पकड़ने के बजाय हम लोगों के ऊपर लाठी चार्ज किया है. इस घटना के बाद वीरपुर व्यवसायी संघ के पंकज कुमार चौधरी, मोहम्मद आबिद खान समेत कई दुकानदार व ग्रामीण सड़क पर उतर गए हैं. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.