Abhi Bharat

सीवान : दाहा नदी में तैरता मिला युवक का शव, पुलिस के खिलाफ लोगों ने किया हंगामा

सीवान में रविवार की सुबह बड़हरिया थाना क्षेत्र के पकड़ी पंचायत के पकड़ी गांव के छठ घाट के पास दाहां नदी में तैरता हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के गौसि हाता निवासी रेयाजुद्दीन अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र आजाद अंसारी के रूप में हुई है. शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

शव को देखने से पता चलता है कि युवक के साथ मारपीट की गई है और उसके बाद हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आजाद अंसारी नामक युवक 17 फरवरी को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित राजघाट अपने मौसी के घर गया था. वहीं से युवक लापता हो गया था. इस मामले में परिजनों द्वारा मीरगंज थाने को सूचना दी गई. उसके बाद मीरगंज थाने के द्वारा बड़हरिया थाने का मामला बताकर बड़हरिया भेजा गया. इस तरह बड़हरिया थाना द्वारा मीरगंज का मामला बताकर मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. वहीं रविवार सुबह लोगों ने दाहा नदी में शव को तैरता हुआ पाया गया. नदी में शव तैरने की खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते वहा भीड़ जमा हो गई और हंगामा करने लगी.

स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी बड़हरिया थाने को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एएसआई राजकुमार कश्यप, शैलेश कुमार सिंह, शशि भूषण सिंह, आफताब आलम ने शव को पानी से बाहर निकाला. शव एक युवक का है. युवक केवल एक अंडरपेंट और एक जैकेट पहने हुए था. पहली नजर में मारपीट कर हत्या का मामला लग रहा है. वहीं पुलिस की कार्यशैली से नाराज आक्रोशित ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.