Abhi Bharat

नालंदा : तीन दिनों से गायब पेट्रोल पंप मैनेजर के परिजनों ने एसपी से मिलकर की कार्रवाई की मांग

नालंदा में राजगीर थाना क्षेत्र के दांगी टोला स्थित राजगीर ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप के मैनेजर शिव शंकर शर्मा पिछले 17 फरवरी से गायब हैं. इस संबंध में उनकी पत्नी रूबी देवी ने थाने में किसी अनहोनी की आशंका को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया है.

परिजने ने किसी अनहोनी की आशंका से रविवार को नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा से मिलकर कार्रवाई की मांग की. एसपी ने परिजनों को सकुशल वापसी का आश्वासन दिया. रूबी देवी ने बताया कि 17 फरवरी को उनका पति शिव शंकर शर्मा प्रतिदिन की तरह राजगीर ऑटोमोबाइल के पेट्रोल पंप पर काम करने के लिए सुबह छः बजे घर से यह कहकर निकले थे कि एक दो घंटे बाद वापस लौट आएंगे, मगर वापस लौट कर नहीं आए. मालिक से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि वह काम करने यहां आए थे मगर कुछ देर के बाद वापस चले गए हैं. परिजनों का आरोप है कि पेट्रोल पंप मालिक से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसी विवाद के कारण उन्हीं लोगों ने कुछ इस तरह की घटना को अंजाम दे रखा है.

एसपी से मिलने पहुंचे उनके पुत्र शशांक कुमार के साथ सुनील कुमार, रजनीश कुमार, मंजीत कुमार, दयानंद प्रसाद व अन्य ग्रामीण शामिल थे. वहीं राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन की जा रही है, जल्द ही पता लगा लिया जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.