Abhi Bharat

बेगूसराय : जिले में कोरोना विस्फोट, शनिवार तक कुल संक्रमितों की संख्या हुई 2,855

बेगूसराय में शनिवार को कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है. यहां 223 नए व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2855 हो गई है. हालांकि गाइडलाइन का अनुपालन करने के कारण संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. शनिवार को 116 व्यक्ति डिस्चार्ज किए गए हैं, इसके साथ ही अब इलाजरत मरीजों की संख्या 1258 रह गई है.

बता दें कि डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने शनिवार को बताया कि जिले के आठ निजी हॉस्पिटल को कोरोना के इलाज के लिए चिन्हित किया गया है. यहां कोरोना संक्रमित व्यक्ति के लिए 110 बेड आरक्षित किए गए हैं। इसमें सामान्य बेड का शुल्क प्रतिदिन 1980 रुपया, एचडीयू बेड का 2970 रुपया, आईसीयू बेड का 3960 रुपया तथा वेंटीलेटर युक्त आईसीयू बेड का 4950 रुपया तय किया गया है.

दूसरी ओर कोरोना की रोकथाम एवं आम लोगों की सुरक्षा के उद्देश्य से किए जा रहे और प्रस्तावित कार्यों से वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से डीएम ने जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया. इस दौरान डीएम ने सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विधान पार्षद रजनीश कुमार, विधायक मंजू वर्मा एवं वीरेंद्र कुमार से रोकथाम के संबंध में सुझाव भी लिए. डीएम ने बताया कि कोरोना की वर्तमान स्थिति, सैंपल टेस्टिंग की स्थिति, जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) में की जा रही कार्रवाई, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को उपलब्ध सुविधा एवं जागरूकता की जानकारी दी गई. सैंपलिंग में वृद्धि के लिए किए जा रहे प्रयास से की जानकारी दे दी गई है.

वहीं इस दौरान गिरिराज सिंह ने निजी अस्पतालों के साथ बेहतर संबंध के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का सुझाव दिया. वहीं विधान पार्षद रजनीश कुमार ने टोल फ्री नंबर एवं होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के चिकित्सीय परामर्श के लिए नियुक्त डॉक्टर का मोबाइल नंबर प्रसारित करने का सुझाव दिया है. वहीं नगर क्षेत्र में आठ एवं नौ अगस्त को पूरी तरह से किए गए लॉकडाउन को लागू कराने के लिए सभी अधिकारी सड़कों पर उतर आए तथा उल्लंघन करने वालों को सजा भी दी गई. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.