Abhi Bharat

विजयवाड़ा : होटल में बने कोविड सेंटर में लगी आग, सात लोगों की जलकर मौत

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से बड़ी खबर है, जहां कोरोना संकट की बीच एक होटल में बने कोविड सेंटर में आग लग गयी, जिसमें सात लोगों की जलकर मौत हो गयी है. हालांकि आग लगने के बाद वहां मौजूद 30 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.

बता दें कि घटना वियजवाड़ा स्थित होटल स्वर्ण पैलेस में घटी है. होटल में 40 लोगों के होने की खबर थी. जब आग लगी तो होटल में 30 कोरोना मरीज और 10 हॉस्पिटल स्टाफ वहा मौजूद थे. विजयवाड़ा पुलिस ने इस हादसे में सात लोगों के मौत की पुष्टि की है. पुलिस ने बताया कि 30 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लंबी कवायद के बाद आग पर काबू पाया. घायलों के इलाज के लिए पास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना पर मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी शोक और दुःख जाहिर किया. मुख्यमंत्री खुद इस पूरे हादसे पर नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज देने के लिए अथॉरिटी को निर्देश दिया है. फिलहाल आग पर काबू पाने के बाद पूरी बिल्डिंग को खाली कर दिया है और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.