Abhi Bharat

बेगूसराय : भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने की शिरकत

बेगूसराय में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी बेगूसराय के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठ संयोजक तथा विभाग संयोजक के साथ एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें संगठन विस्तार, शुद्धिकरण एवं पंचायत चुनाव के माध्यम से कार्यकर्ता को आगे बढ़ाने हेतु विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने भी शिरकत किया.

प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने हेतु निचले स्तर तक संगठन को मजबूत बनाना आवश्यक है पार्टी के इमारत को मजबूत बनाने के लिए नींव को मजबूत करना होगा. जिसमें कार्यकर्ता की भागीदारी अहम होती है आज जो बुथ पर काम कर रहे हैं, वो कल प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय तक अपने कार्य के बदौलत पहुंच जाएगें. जनहित में केंद्र सरकार द्वारा किए गये कार्यों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आम लोगों के बीच ले जाएंगे. उन्होंने बताया कि लगभग 80 करोड़ परिवार को नरेन्द्र मोदी जी ने राशन देने का काम किया है,जो ऐतिहासिक क़दम है.

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि गांव एवं पंचायत के उद्धार और विकास का सपना तभी पुरा होगा जब भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर तक प्रतिनिधित्व करेंगे एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक अपने कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों को मिलेगा. पार्टी पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं के माध्यम से महिला, युवा, अल्पसंख्यक तथा दलित समुदाय के नेतृत्व को उभारना चाहती है तथा कर्मठ एवं ईमानदार कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाना चाहती है.

जिला प्रभारी संजय सहाय ने कहा कि आज इस महामारी काल में हमारे कार्यकर्ता हरेक बुथ कोरोना मुक्त संकल्प के साथ आम लोगों को वैक्सीनेशन हेतु जागरूक कर रहे हैं. सभी कार्यकर्ताओं अधिक से अधिक वैक्सीनेशन लक्ष्य को प्राप्त करने में सरकारी तंत्र की मदद कर रहे हैं.

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह, बलराम सिंह, कुंदन भारती, गौतम सदा, मृत्युंजय कुमार वीरेश, जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पु, राजीव वर्मा, विपिन कुमार बिट्टू, जिला मंत्री अमरेश कुमार, बबलेश पार्थसारथी, प्रभात पप्पु, शालिनी देवी, जिला कोषाध्यक्ष रामकल्याण सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी, मोनू कुमार, छोटेलाल सिंह एवं अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.