Abhi Bharat

जमशेदपुर : रोजेदारों ने अलविदा की नमाज अदा की, अमन-चैन और भाईचारा की मांगी दुआ

अभिजीत अधर्जी

जमशेदपुर में शुक्रवार को रमजान के पाक माह के अंतिम जुमे पर हजारों रोजेदारों ने अलविदा की नमाज अदा की. नमाज अदा करने जमशेदपुर और आसपास के ग्रामीण अंचलों के मस्जिदों में हजारों नमाजी एक जुट हुए और नमाज अदा की.

इधर, साकची जामा मस्जिद में शाही इमाम ने नमाज अदा कराई और मुस्लिम समाज को नमाज में रमजान से सबंधित बारीकियां बताई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजामात रहे. रोजेदारों ने नमाज अदा कराने के बाद देश और मुल्क में अमन चैन और भाईचारा कायम रहे, इसके लिए दुआ मांगी और आपसी सौहार्द बने रहे इसकी दुआ की. जामा मस्जिद के पेश इमामों ने जुमे की इस खास नमाज की अहमियत के बारे में विस्तार पूर्वक रोशनी डालते हुए लोगों से माह-ए-रमजान के आखिरी जुमे में गुनाहों से तौबा करने एवं अल्लाह की रहमत हासिल करने के लिए दुआ मांगने पर विशेष जोर दिया.

लोगों ने नमाज पढ़कर मुल्क में आपसी मेल मोहब्बत बनाये रखने के साथ मग़फिरत की दुआएं भी मांगी. भीड़ में कोई समस्या खड़ी न हो शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा. वैसे एक दिन पहले ही नगर प्रशासन ने जगह-जगह बिखरी गंदगी को साफ कराकर चकाचौंध कर दिया था. इधर ईद के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी है और अब लोग बाजारों में उमड़ ने लगे है और जमकर खरीददारी करने लगे है.

You might also like

Comments are closed.