गिरिडीह : एसडीएम विजया जाधव ने पाण्डेयडीह एफसीआई गोदाम का किया औचक निरीक्षण

विलियम जैकब
गिरिडीह में एसडीएम विजया जाधव ने शनिवार को पाण्डेयडीह स्थित एफसीआई गोदाम पहुंच वहां औचक निरीक्षण किया.
बताया जाता है कि माले नेता राजेश सिन्हा को बार- बार ट्रक मालिक व चालक के द्वारा गोदाम में वजन में हेरा फेरी की शिकायत और फर्जी तरीके से चंदा के नाम पर पैसा उगाही किये जाने की सुचना मिली थी. जिसके बाद राजेश सिन्हा ने इस बात की जानकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी को दी. ततपश्चात् एसडीएम विजया जाधव ने त्वरित शिकायत के आलोक में वह एफसीआई गोदाम पहुंच मामले की जांच की.
बता दें कि जाँच में वजन में कमी पाई गई साथ ही मौके पर एसडीएम उस वक्त बुरी तरह भड़क गयीं, जब उन्होंने गौशाला के नाम पर जबरन चंदा उगाही का मामला देखा. इस बावत उन्होंने कहा कि बिना आदेश के ट्रक मालिकों से चन्दा लिया जा रहा है. उन्होंने वजन में हेरा फेरी और अवैध चन्दा उगाही की जांच का सख्त निर्देश दिया.
Comments are closed.