दुमका : आत्मा कार्मिक संघ की हड़ताल पांचवे दिन भी जारी

झारखंड आत्मा कार्मिक संघ दुमका का हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रहा. मंगलवार को भी आत्मा कर्मियों ने कामकाज नहीं किया और कार्यालय में अनुपस्थित रहें. जिस कारण से खरीफ सीजन में चल रहे योजना को काफी प्रभावित होते देखा जा रहा है.
बता दें कि कृषि प्रोधोगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) मे कृषि कार्य के लिए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (बीटीएम) और सहायक तकनीकी प्रबंधक (एटीएम) की नियुक्ति मानदेय पर की गई है. जबकि कर्मी स्थायी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि हम लोग पिछले सात वर्षों से कृषि संबधित कार्य मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना, बीज विनिमय, कृषि चौपाल,किसान क्रेडिट कार्ड, किसानों की सूची तैयार करना, टीआरएफए, पूर्वी भारत हरित क्रांति विस्तार योजना आदि दर्जनों किसान हतैषी कार्ये पूरी निष्ठा पूर्वक से करते आ रहे हैं. परंतु सरकार को आत्मा कर्मियो पर कोई ध्यान नहीं है हमलोग दुमका जिले के जामा, रामगढ़, सरैयाहाट, मसलिया, काठीकुंड, रानेश्वर, शिकारीपाड़ा, जरमुंडी, दुमका सदर सहित पूरे राज्य के आत्मा कर्मी काम बंद कर हड़ताल पर है.
इस मौके पर आत्मा कर्मी सुशीला टुडू, दीपक चंन्द्र साह, नीरज पोद्दार, योगेश नारायण सिंह, राहुल रंजन,पियूष रंजन, सुजीत कुमार, गणेश सोरेन, संजीव कुमार, जीशु मरांडी, राजेन्द्र ,श्यामसचन्दर सिंह, आदि ने कलम बंद रख कर अपनी मांग रखी.
Comments are closed.