Abhi Bharat

सीवान : तीन सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

नागेन्द्र तिवारी

सीवान में शनिवार को भाकपा माले में निर्दोष साजिद को रिहा करो, जनार्दन यादव के हत्यारों की गिरफ्तार करो और अंबेडकर को अपमानित करने के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया.

धरना को संबोधित करते हुए विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि भाजपा संविधान को नहीं मानती है. सुशासन के राज में अंबेडकर को अपमानित किया जा रहा है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अंबेडकर उतने ही लोकप्रिय हैं. कानून की बात करने वाले खुद कानून तोड़ रहे हैं. आज देश अराजकता की ओर जा रहा है. इस अराजकता के खिलाफ संघर्ष करना जरूरी काम हो गया है. वहीं पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि मुस्लिम नौजवानों को साजिश में फंसाने, मुठभेड़ों में मार देने की घटना हम सुनते हैं लेकिन आज सीवान में भी इसकी शुरुआत फर्जी फोटो के आधार पर निर्दोष साजिद को फसाकर हुई है. सीवान के आपसी सौहार्द को खराब करने की एक साजिश है. जिन भाजपाई ताकतों ने साजिद को फसाया है. वहीं जीरादेई के भरथूई में बाबा धाम से लौट रहे 65 वर्षीय जनार्दन यादव को अकारण पीट-पीट कर हत्या कर दिया. सुशासन की बनावटी राज में दलित गरीब अल्पसंख्यक पर हमले बढ़े हैं. निर्दोष साजिद को रिहा करो, जनार्दन यादव के हत्यारों को गिरफ्तार करो, जिला में प्रशासन का रूप ठीक नहीं है, नहीं तो रघुनाथपुर थाना की उपस्थिति में अंबेडकर जी का जिस तरह से अपमान हुआ इससे साबित होता है कि उन उपद्रवियों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है. यह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है. सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कमेटी सदस्य नईमुद्दीन अंसारी ने कहा कि देश में किसान मजदूर छात्र नौजवान पत्रकार बुद्धिजीवी कोई भी सुरक्षित नहीं है. सरकार जब चाहे इसको चाहे गिरफ्तार कर ले रही है और फर्जी मुकदमा लाद दे रही है. ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ बड़ी-बड़ी कुर्बानियां के बाद आजादी मिली  अपना संविधान और एक लोकतांत्रिक व्यवस्था बनी लेकिन आज सब को खत्म कर फासीवादी हुकूमत चलाने की कोशिश पूरे देश में शुरू है  हमें आजादी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा.

सभा को जिला परिषद सोहिला गुप्ता, जिला परिषद योगेंद्र यादव, शीतल पासवान, जिलाध्यक्ष देवेंद्र जिला, सचिव शिवनाथ राम, किसान सभा के जय नाथ यादव, स्थाई समिति सदस्य जुगल किशोर ठाकुर, जिला परिषद उपेंद्र सहित आदि ने संबोधित किया सभा की अध्यक्षता एवं संचालन स्थाई कमेटी सदस्य हंस राम ने किया. इस मौके पर जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद जिला कमेटी सदस्य मालती राम जिला कमेटी सदस्य मंजिता, सुजीत कुशवाहा जयशंकर पंडित रमेश प्रसाद सहित हजारों लोग उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.