Abhi Bharat

चाईबासा : सारंड़ा के गुवा गोली कांण्ड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को दी गई 38वीं श्रद्वांजली

संतोष वर्मा

पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला के सारंडा के गुवा शहीद दिवस पर झामुमो ने आगामी लोकसभा चुनाव का आगाज कर दिया है. शहीद दिवस के बहाने झामुमो ने अपने परंपरागत वोटर आदिवासियों को हर तरह से लुभाने का प्रयास किया. इसके लिए भाजपा के केंद्र से लेकर राज्य सरकार पर जम कर हमला बोला. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से लेकर झामुमो के सभी विधायक और नेता आरएसएस-
भाजपा पर ही निशाना साधते रहे.

हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा ने कभी झारखंड राज्य के लिए आंदोलन नहीं किया. इसका कोई नेता जेल नहीं गया. पुलिस की लाठी और गोली नहीं खाई, लेकिन आज झारखंड के मालिक बने हुए हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे पूर्वज जंल,जंगल और जमीन के साथ हक और अधिकार की लडाई सदियों से लडते रहे हैं,और अब राजनीतिक लडाई के साथ सता के लिए भी लडाई लडनी होगी. हेमंत ने भाजपा-आरएसएस पर निशाना साधते कहा कि इनके कुछ झोलाछाप नेता पैसा ओर मोबाइल लेकर गां-गांव में घूम रहे हैं. ऐसे लोगों को अब गांव घुसने से रोकने के लिए किलेबंदी की जरूरत है. चाईबासा विधायक दीपक विरूआ ने कहा कि राज्य सरकार ने सीएनटी एक्ट में संशोधन पारित करा लिया था, लेकिन झामुमो के आंदोलन के कारण राज्य सरकार को पारित संशोधन वापस लेना पडा. वहीं झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि चुनावी वर्ष में हम सभी प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए बेहद सावदान रहने की जरूरत है, लोगों के झांसे में इस नहीं आना है.

झामुमो के शहीद दिवस समारोह को विधायक जोबा मांझी, विधायक निरल पूर्ति, विधायक दशरथ गागराई सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. समारोह में भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता झामुमो में शामिल हुए. वहीं समारोह को रंगीन बनाने के लिए उडीसा के आएं कलाकारों ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया. इसके पूर्व गुवा गोलीकांड के शहीदों को पूर्व सीएम सहिज झामुमो के सभी विधायक और नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. इनके आलावा बडी संख्या में सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों से लेकर विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे लोगों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

You might also like

Comments are closed.