Abhi Bharat

आरा : आजादी के 72 साल पूरे होने पर सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में हुआ झंडोत्तोलन

बबलू सिंह

देश की आजादी के 72 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में भोजपुर जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में भी झंडोतोलन किया गया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई. स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुबह से ही जिले के बिहियां शाहपुर सहित तमाम इलाकों में स्कूली बच्चों ने हाथ मे तिरंगा लेकर प्रभात फेरी निकाली.

वहीं स्वतंत्रता दिवस पर बिहियां नगर पंचायत कार्यालय में भी झंडोतोलन किया गया. बिहियां नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक कुमार आलोक ने ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी. इस मौके पर बिहियां नगर पंचायत के वार्ड पार्षद सुजीत कुमार, किरण देवी व सरबजीत कुमार भी मौजूद रहे. झंडोतोलन के बाद मौके पर मौजूद बिहियां नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश पांडेय और कार्यालय अधीक्षक त्रिवेणी तिवारी समेत क्षेत्र के कुछ गणमान्य लोगों और बिहियां की यूनिवर्सल स्कूल की इंटर टॉपर छात्रा प्रतिभा कुमारी सहित कई इंटर टॉपर छात्राओं को भी सम्मानित किया गया.

वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शाहपुर के बिलौटी पंचायत के मुखिया सह शाहपुर विधायक प्रतिनिधि शंकर तिवारी ने पंचायत सरकार भवन बिलौटी में झंडोतोलन किया. शाहपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेमरिया, ओझापट्टी के प्रधानाचार्य शशिभूषण तिवारी ने अपने विद्यालय में झंडोतोलन किया और तिरंगे को सलामी दी.शाहपुर भाजपा नगर अध्यक्ष चंदन पांडेय, शाहपुर नगर पंचायत की वार्ड संख्या 7 की वार्ड पार्षद रीता देवी ने भी शाहपुर नगर पंचायत में झंडोतोलन किया.

वहीं फिनगी पंचायत की मुखिया कौशर जहां ने फिनगी के पंचायत भवन पर झंडोतोलन कर स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस मौके पर राजद पंचायत राज प्रकोष्ठ बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष सह फिनगी पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि मुराद हुसैन भी मौजूद रहे.

 

You might also like

Comments are closed.