Abhi Bharat

आरा : डीएम संजीव कुमार ने रमना मैदान में किया ध्वजारोहण

बबलू सिंह

72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बुधवार को आरा के रमना मैदान में जिलाधिकारी संजीव कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी. हालांकि परंपरा के तहत जिला प्रभारी मंत्री झंडोतोलन के लिए आनेवाले थे. लेकिन, किसी कारणवश जिला प्रभारी मंत्री विनोद सिंह के ना आ पाने के कारण जिलाधिकारी संजीव कुमार ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय गान के साथ तिरंगे को सलामी दी.

रमना मैदान में बनाये गए मंच पर हुए झंडोतोलन के इस मौके पर भोजपुर जिलाधिकारी संजीव कुमार के साथ भोजपुर पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, डीडीसी शशांक शुभंकर, सदर एसडीओ अरुण प्रकाश, सदर एसडीपीओ पंकज कुमार समेत तमाम जिला और पुलिस प्रशासन के पदधिकारी मौजूद रहे.

परेड का निरीक्षण से शुरू जिलाधिकारी के झंडोतोलन के बाद जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में मौजूद लोगों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाए जाने की बात कही. प्रधानमंत्री किसान सहायता योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर तमाम राज्य और केंद्रीयकृत योजनाओं की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने जिले में सभी योजनाओं के सफल संचालन किये जाने की बात कही.वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में भी तिरंगा फहराया गया.

You might also like

Comments are closed.