सीवान : ढ़ाई साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का प्रयास, पड़ोसी ने बिस्किट के बहाने बुलाकर की घिनौनी हरकत

सीवान || जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घिनौनी हरकत सामने आई है. घटना महादेवा थाना क्षेत्र के बरईपट्टी टोला की है जहां एक पड़ोसी ने एक ढ़ाई साल की मासूम बच्ची को बिस्किट देने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. वहीं घटना के उजागर होने के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बरईपट्टी टोला स्थित एक कैंपस में पीड़ित बच्ची का परिवार रहता है, मधेपुरा निवासी उसका पिता यहां रहकर टोटो (ई-रिक्शा) चलाता है और उसी से परिवार का भरण पोषण करता है. तकरीबन, पिछले छः सालों से रह रहे उस परिवार के बगल में उसी कैंपस में आरोपी भी रहता है. गत गुरुवार को कैंपस में खेल रही मासूम बच्ची को आरोपी ने बिस्किट देने के बहाने बुलाकर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा, जिसके बाद बच्ची रोने लगी. बच्ची के रोने की आवाज सुन उसकी मां दौड़ी हुई आरोपी के कमरे गई तो वहां का नजारा देख कर दंग रह गई. उसने तुरंत बच्ची को अपनी गोद में लेते हुए शोर मचाया और लोगों से पुलिस को सूचना देने की गुहार लगाई. लेकिन, मौके पर पहुंचे कुछ स्थानीय लोगों ने आरोपी को वहां से भगा दिया.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस तत्काल वहां पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने बच्ची का तुरंत मेडिकल परीक्षण कराया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है. अभी भारत ऐसी निंदनीय घटना का पुरजोर विरोध करता है और समाज से आरोपी जैसे लोगों की किसी भी प्रकार से वकालत और समर्थन नहीं करने की अपील करता है. (ब्यूरो रिपोर्ट).