रामगढ़ : आदिवासी मेले के दौरान आयोजित चुम्बन प्रतियोगिता से झारखण्ड की राजनीती गरमाई
खालिद अनवर
झारखंड के संथाल परगना में बीते शनिवार को हुए चुम्बन प्रतियोगिता ने तूल पकड लिया है. कड़ाके की ठण्ड में आदिवासियो के इस चुम्बन प्रतियोगिता से झारखण्ड की राजनीति गर्म हो गयी है. झामुमो विधायक साईमन मरांडी द्वारा आयोजित इस चुम्बन प्रतियोगिता से जहाँ स्थानीय लोग इसे वोट बैंक की राजनीति बता रहे हैं वहीं भाजपा ने इसे आदिवासी स्मिता से खिलवाड़ कहा है.
बता दें कि झारखंड के संथाल परगना के लिट्टीपाड़ा क्षेत्र के डुमरिया में बीते शनिवार की रात झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले इलाके के विधायक साइमन मरांडी द्वारा आदिवासी मेला के दौरान विवाहित जोड़ों के बीच पहली बार ‘चुंबन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विधायक साईमन मरांडी के अलावें झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कई अन्य नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद रहें. पाश्चात्य सभ्यता संस्कृति की चमक दमक की भांति आदिम जनजाति पहाड़िया समाज के विवाहित स्त्री-पुरुषों के बीच इस ‘चुंबन प्रतियोगिता’ का आयोजन हुआ. जिसमे दो दर्जन से ज्यादा विवाहित जोड़ों ने भाग लिया और खुलेआम एक दुसरे को चुम्बन लेकर अपना रिकार्ड बनाया. इस अनोखी प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारो की संख्या में दर्शको की भीड़ भी जुटी रही.
हालांकि इस रात्रि मेला में आदिवासी और पहाड़िया नृत्य के साथ लंगड़े नाच का भी आयोजन हुआ था. लेकिन दर्शकों के आकर्षण का केंद्र चुंबन प्रतियोगिता ही रहा. आयोजकों ने इसके लिए खूब प्रचार प्रसार भी किया था. इधर भाजपा प्रदेश कमिटी की ओर से झामुमो के इस कार्यक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुये इसे आदिवासी स्मिता से खिलवाड़ कहा है. साथ ही अन्य दलो के लोग भी इसकी आलोचना कर रहे हैं.
Comments are closed.