Abhi Bharat

मोतिहारी : सुगौली चीनी मिल के पेराई सत्र 2021-22 का डीएम ने किया शुभारंभ

मोतिहारी/पूर्वी चंपारणए में एचपीसीएल बायोफ्युल्स लिमिटेड की सुगौली चीनी मिल में गन्ना पेराई का कार्य 01 नवंबर से शुरू हो जाएगा. गुरुवार को पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने चीनी मिल प्रबंधन के अधिकारियों की उपस्थिति में पेराई सत्र 2021-22 का विधिवत शुभारंभ पूजा- अर्चना के साथ किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने नारियल फोड़कर और गन्ना चढ़ाकर चीनी मिल के नये पेराई सत्र का शुभारंभ किया.

गन्ना उत्पादक किसानों को मिलेगा फायदा : डीएम

इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि समय पर इस चीनी मिल के चालू हो जाने से जिले के गन्ना उत्पादक किसानों को बहुत फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष बाढ़ का कहर झेल चुके किसानों की माली हालत सुधारने में सुगौली चीनी मिल की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

पेराई सत्र 2021-22 में 31 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य अनुमानित

चीनी मिल प्रबंधन के मुताबिक इस वर्ष गन्ने की पेराई का लक्ष्य 31 लाख क्विंटल अनुमानित है. इस वर्ष 25 हजार एकड़ में मोरहन और 10 हजार एकड़ में खूंटी प्रबंधन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. चीनी मिल प्रबंधन द्वाराकुल 35 हजार एकड़ क्षेत्रफल भूमि पर गन्ने की खेती का अनुमानित लक्ष्य निर्धारित करके कार्य किया जा रहा है. गन्ना बीज के संवर्धन के लिए चीनी मिल प्रबंधन की ओर से किसानों को प्रशिक्षित कर पॉली बैग,एसटीपी एवं एक आँख के ईंख के टुकड़े की बुवाई कराई जा रही है. मिल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक अबतक करीब 15 लाख पॉली बैग पौधे तैयार कर किसानों के खेत में ट्रांसप्लांट कराए जा चुके हैं.

मौके पर ये अधिकारी भी रहे मौजूद

गन्ना पेराई सत्र 2021-22 के शुभारंभ के मौके पर कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रणय कुमार, मुख्य वित्त अधिकारी जॉय रॉय चौधरी, महाप्रबंधक विजय कुमार दिक्षित, उप महाप्रबंधक गन्ना डॉ जय प्रकाश त्रिपाठी, गन्ना प्रबंधक संजीव कुमार, हरीशचंद श्रीवास्तव एवं अभयनाथ पांडेय सहित चीनी मिल के सभी अधिकारी-कर्मचारी के अलावे भारी संख्या में इलाके के किसान भी मौजूद थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.