कैमूर : वन विभाग ने जिरह पिकअप और एक ट्रैक्टर तेंदू पत्त्ता किया जब्त, दस तस्कर गिरफ्तार
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां वन विभाग ने तेंदू पत्ता तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को 11 पिकअप और एक ट्रैक्टर से भरा तेंदू पत्ता को जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं मामले में 10 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. घटना करकटगढ़ जगदहवां डैम पथ पर मझिगवां जिगनी मोड़ के पास की है.
बताया जाता है कि नक्सल अभियान एएसपी नितिन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में तेंदू पत्ता को वाहन में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. उसके बाद जिला पुलिस बल और वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 11 पिकअप और एक ट्रैक्टर से लदी तेंदू पत्ता के साथ 10 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
कल्याणीपुर के वनपाल अजित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में लड़न धोबी, सोनू इदृसी, भीम राम, टुन्नू कुमार, गोरख चौधरी, आजाद, अफरोज इदृषि, मजनु खलीफा, सौखरा, शंभू राम, और सुरेश मल्लाह शामिल हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.