Abhi Bharat

नालंदा : टीका खत्म होने पर लोगों ने किया हंगामा, मौके पर पंहुची पुलिस

नालंदा में सोमवार को सिलाव हाई स्कूल में कोरोना के वैक्सीन खत्म होने पर वैक्सीन लगवाने आये लोगो ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा की सूचना मिलते ही सिलाव थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

सिलाव के स्वास्थ्य प्रबंधक विपिन कुमार ने बताया की आज मात्र चार वाइल ही वैक्सीन स्टॉक में था. जिससे 40 लोगो को ही वैक्सीन लगाना था. मगर, वैक्सीन लगवाने आये लोगो की संख्या 100 से भी अधिक थी. जिसके कारण सभी लोगों को टीका देना संभव नहीं था. इसके लिए लोगों में नाराजगी थी. पुलिस की मदद से 40 लोगो को वैक्सीन लगाया गया है और बाकी लोगो को वैक्सीन आने के बाद वैक्सीन लगाया जाएगा.

बताते चले कि 10 दिन पूर्व तक यहां के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नही हो रहे थे. मगर, लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बाद लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लोग तैयार हुये तो अब वैक्सीन की ही कमी देखी जा रही है. जिसके कारण स्वास्थ्य कर्मियों को भी परेशानी हो रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.