मोतिहारी : लॉकडाउन में को-ऑपरेटिव सोसाइटी सस्ते दर पर बेच रही हरी सब्जियां
मोतिहारी में कोरोना संकट को लेकर सरकार द्वारा लगाए गये लॉकडाउन के बीच पूर्वी चंपारण में जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की शुरुआत की है. जिले में ऑनलाइन बेवसाइट तरकारी मार्ट की सफलता के बाद जिला प्रशासन ने को-ऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से ऑफलाइन सब्जी बिक्री का कार्य शुरु कराया है.
बता दें कि तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण विपणन सहकारी संघ लिमिटेड के ऑफलाइन सब्जी बिक्री की तीन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने रवाना किया. इन वाहनों के परिचालन से निगम क्षेत्र में रहने वाले लोग कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने मोहल्ले में सस्ते दर पर सब्जियों की खरीददारी कर सकेंगे.
जिलाधिकारी ने की योजना की शुरुआत
इस मौके पर जिले के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि अपनी मिट्टी की ताजी सब्जियां लोगों को बाजार से सस्ते मूल्य पर उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि तत्काल इसे मोतिहारी शहर में शुरू किया गया है. जिसे बहुत जल्द सभी नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सब्जी के साथ फलों की बिक्री भी को-ऑपरेटिव सोसाइटी शुरू करेगी. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.