Abhi Bharat

चाईबासा : अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

संतोष वर्मा

चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जैतगढ़ हाटगम्हरिया रोड में नरसिंहपुर गाँव के पास पुलिस ने एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को ज़ब्त किया तथा कांड दर्ज करते हुए चालक को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.

बता दें कि थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर अवैध रूप से बैतरणी नदी बारला से बालू उठाकर नरसिंहपुर के रास्ते जा रहा है. इस सूचना की जानकारी थाना प्रभारी मोदक द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उराँव को दी गई. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उराँव द्वारा इस सूचना पर संज्ञान लेते हुए तत्काल जगन्नाथपुर अंचलाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर एवं थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के संयुक्त नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया तथा टीम को सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक करवाई करने हेतु नरसिंहपुर गाँव भेजा गया. जहां पर अंचलाधिकारी जगन्नाथपुर के द्वारा बालू लदा ट्रैक्टर नम्बर JH22B 3619 एवं ट्रेलर JH22B 6019 को जब्त कर ट्रक्टर चालक रूइनो पूर्ति, ग्राम सद्मसदा थाना मँझगाव को गिरफ़्तार किया गया तथा थाना में मालिक एवं चालक पर कांड दर्ज करवाया गया है.

वहीं अंचलाधिकारी तृप्ति कुजूर ने कहा कि माननीय एन जी टी के दिशा निर्देश पर बालू उत्खनन, भंडारण एवं पूर्णतः रोक है. थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध बालू लदा ट्रैक्टर के पास बालू संबंधी कोई वैद्य कागजात नही था इसलिए ट्रैक्टर मालिक एवं चालक पर कांड दर्ज कर लिया गया है तथा चालक रूइनो पूर्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

You might also like

Comments are closed.