Abhi Bharat

सीवान : देशरत्न के पैतृक गांव जीरादेई में मना कमल ज्योति दिवस

संदीप यति

https://youtu.be/tqmYtkTH2Fg

सीवान में देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्नडॉ राजेन्द्र प्रसाद की जन्म स्थली जीरादेई में भाजपा जनता पार्टी जीरादेई मंडल द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम कमल ज्योति उत्सव दिवस के रूप में भारत वर्ष में मनाया गया.

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा कि जीरादेई में कमल ज्योति उत्सव दिवस का आगाज किया जा रहा है. प्रधानमंत्री के व्यक्तव्य  देश है तो हम है किसी भी कीमत पर देश को नही चुकने नही देंगे. वहीं सहकारिता प्रकोष्ट सह संयोजक सरोज सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश आर्थिक, सामरिक रूप से तथा अपने जवानों के लिए अत्याधुनिक शस्त्र उपलब्ध कराकर देश को हर मोर्चा पट भक्ति काली बनाया है. पुलवामा आतंकी हमले में भारतीय सेना के 40 जवान शहीद होने के बदले में मंगलवार को पाकिस्तान में घुसकर हमारे जबाज सेना ने पाकिस्तान के 300 आतंकी को मार गिराया.

मौके पर उपस्थित मंडल प्रभारी विनय कुमार, विनोद गुप्ता,पारस सिंह, छोटन सिंह, सोनू कुमार प्रवीण कुमार आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.