Abhi Bharat

रांची : सीआईएसएफ कमांडेंट के आवास पर दावत-ए-इफ़्तार का हुआ आयोजन

खालिद अनवर

रांची में शुक्रवार की सीआईएसएफ कमांडेड अशोक जालवानिया के द्वारा डकरा स्थित सुभाषनगर के आवास मे दावते इफतार पार्टी का आयोजन किया गया. इस इफतार पार्टी मे कोयलॉचलं क्षेत्र के खलारी, डकरा, सुभाषनगर, राय, बचरा, न्यूमंगरदाहा, बहेरा व कल्याणपूर सहित अन्य जगहो से सैकड़ो लोग शामिल हुए.

इफतार से पूर्व बचरा जामा मसिजद के ईमाम हाफिज मुमताज आलम ने क्षेत्र, राज्य और देश की खुशहाली आपसी भाईचारगी के लिए दुआ मांगी गई. जिसके बाद मगरिब की अजान होने के साथ मौजुद दोनों समुदाय के लोगो ने रोजा खोला. वहीं मुसिलम समुदाय के लोगो ने नमाज अदा किया. इफ्तार के बाद सभी लोगो ने एक दुसरे से गले मिलकर आने वाले ईद पर्व की बधाई दी. सीआईएसएफ के कमांडेड अशोक जालवानिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारगी बढ़ती है. रमजान का महीना पवित्र महीना होता है और इस महीने रोजेदार खुदा की ईबादत मे लगे रहते है. उन्होने कहा कि रोजेदारो को इफतार कराना बहुत ही शवाब ( पूण्य ) का काम हैं. वही कार्यक्रम मे शामिल रोजेदारो ने भी कमांडेड श्री जालवानिया द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी की जमकर तारीफ की.

इस मौके पर कमांडेड अशोक जालवानिया, डिप्टी कमांडेड संदीप कुमार गुर्जर, असिस्टेंट कमांडेड सैय्यद अकील अहमद, हकीम आसिफ, आईआरबी-थ्री के डीएसपी कृष्ण कुमार, जिला परिषद सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी, हाफिज मुमताज, कारी रेयासत,अब्दुल रहमान, इस्लाम अंसारी, इकबाल हुसैन, कासिम उर्फ मुन्ना,अब्दुल अंसारी, मोहम्मद असलम, शाहीद अख्तर खान, कुदूस अंसारी, कयुम अंसारी, मासूम अंसारी, सकील अंसारी, याकूब अली, शमशेर खान, पीरू खान, अंजनी सिंह, प्रभात साहु, अमित सिंह सहित सीआईएसएफ आईआरबी-3 के जवान और रोजेदार मौजुद थे.

You might also like

Comments are closed.