Abhi Bharat

सीवान : रिज़र्व बैंक द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाईयों के लिये टाउन हॉल बैठक आयोजित

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक पटना द्वारा जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों (एमएसएमईएस) की उन्नति के लिए टाउन हॉल बैठक का आयोजन किया गया. स्थानीय एक होटल में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन एवं अध्यक्षता भारतीय रिजर्व बैंक पटना के क्षेत्रीय निदेशक नीलम प्रकाश टोपनो द्वारा किया गया.

समारोह में सीवान जिले के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक पटना के अधिकारियों द्वारा वित्तीय साक्षरता से संबंधित एक लघु नाटिका का मंचन भी किया गया. कार्यक्रम में सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक पटना के महा प्रबंधक मनोज रंजन ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों के विकास के लिए उनसे जुड़े सभी हितधारकों को एक मंच पर लाकर जिले के उद्यमियों के विकास में आ रही समस्याओं विशेषकर वित्त संबंधी समस्या का निराकरण करने का प्रयास करना है. कार्यक्रम में उद्यमियों को एमएसएमइ से जुड़ी विभिन्न योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई. ताकि उनकी जागरूकता में वृद्धि हो और अपने उद्यम के निरंतर विकास हेतु गुणात्मक निर्णय ले सके. भारतीय रिजर्व बैंक पटना के क्षेत्रीय निदेशक प्रकाश टोपनों ने एमएसएमई से संबंधित केंद्र सरकार तथा भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों की चर्चा की. उन्होंने बैंकों को प्रोत्साहित किया कि वह सकारात्मक सोच के साथ व्यवहारिक प्रस्ताव को शीघ्रता के साथ ऋण उपलब्ध कराएं. साथ ही उन्होंने उद्यमियों से आग्रह किया कि वे वित्तीय अनुशासन का पालन करते हुए अपने उद्यम को ठीक से चलाएं और खुद लाभार्जन करते हुए बैंक को भी
ससमय ऋण चुकाएं.

बैठक में एक खुला सत्र भी रखा गया. जिसमें कई सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमियों ने अपनी समस्या रखी तथा उनका समाधान संबंधित बैंक के अधिकारियों द्वारा सभा में ही सुझाया गया. जिन लोगों की समस्या का समाधान कार्यक्रम के दौरान नहीं हो पाया उन्हें अपनी शाखा से संपर्क करने का सुझाव दिया गया. इस कार्यक्रम के दौरान कुछ सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग को उनके द्वारा आयोजित ऋण का अनुमोदन पत्र भी प्रदान किया गया. जिले में कार्यरत विभिन्न बैंकों द्वारा आम जनता की जानकारी के लिए स्टॉल भी लगाया गया. अपनी समस्या दूर करने के लिए तथा अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए लोगों ने इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाया.

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक वी एस नेगी, पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक डीके पालीवाल, यूको बैंक के उप महाप्रबंधक डी एस राठौड़, केनरा बैंक के उप महाप्रबंधक देवानंद साहू, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक आर एन तिवारी, इलाहाबाद बैंक के आंचलिक प्रमुख विजय कुमार दत्ता तथा बिहार राज्य के अन्य मुख्य बैंक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के अधिकारी सिडबी, नाबार्ड, भारत और बिहार सरकार के एमएसएमई विभाग आदि के वरिष्ठ अधिकारी गण भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन भारतीय रिजर्व बैंक पटना के सहायक महाप्रबंधक नीरज कुमार द्वारा किया गया.

You might also like

Comments are closed.