सीवान : सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में मारवेलस कोचिंग की समा रुखसार को गणित में 96% और जूही तरन्नुम को 93% अंक
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग संस्थानों में अग्रणी मार्वेलस कोचिंग सेंटर ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में एकबार फिर नाम कमाया है. कोचिंग में पढ़ने वाली करीब एक दर्जन छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा बढ़िया अंको से उर्त्तीणता हासिल करते हुए न सिर्फ अपना नाम रौशन किया है बल्कि कोचिंग संस्थान को जिले में बेहतर कोचिंग संस्थानो की श्रेणी में बरकरार रखा है.
बता दें कि कोचिंग की छात्रा समा रुखसार ने सीबीएसई द्वारा आयोजित वर्ग दशम की परीक्षा परिणाम में 91% अंक के साथ कोचिंग में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है. समा रुखसार को गणित में 96%, उर्दू में 98%, अंग्रेजी में 91%, विज्ञान में 85% तथा सामाजिक विज्ञान में 83% अंक लाकर संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ाई है. वहीं मारवेलस कोचिंग सेंटर की जूही तरन्नुम गणित में 93% अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही है.
इन दोनों के अलावे कोचिंग की तरन्नुम परवीन, नायाब फातिमा, फरहत यासमीन, जायरीक सिद्दीकी, जरीना आफरीन, फरहत अंजुम, सारिक सिद्दीकी, वारिस नाज, उज्मा, शबा, सना परवीन व सुमैया आदि ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. कोचिंग की छात्राओं की इस सफलता पर कोचिंग के डायरेक्टर और शिक्षक संजय कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए भविष्य में और अधिक मेहनत करने की बातें कहीं.
Comments are closed.