Abhi Bharat

रामगढ़ : सिल्ली व गोमिया सीट पर महागठबंधन की जीत पर विपक्षी दलों ने एकजुट होकर मनाया जीत का जश्न

खालिद अनवर 

झारखण्ड के सिल्ली व गोमिया विधानसभा के उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत पर तमाम विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर रामगढ़ स्थित सुभाष चौक पर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाया और रंग गुलाल लगाकर व पटाखे जलाकर खुशियां मनाई.

बता दें कि झारखण्ड के दो विधान सभा गोमिया व सिल्ली में हुए उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत पर यूपीए गठबंधन में शामिल झामुमो, जेवीएम, कांग्रेस, सीपीआई व आरजेडी के सारे नेताओं ने रामगढ़ के सुभाष चौक पर जश्न मनाया व आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी. रामगढ़ राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष अमरेश गणक ने कहां कि पूरे देश में जहां जहां भी उपचुनाव हुए वहां महागठबंधन पार्टियों की ऐतिहासिक जीत हुई. यह चुनाव का जो रिजल्ट आया है यह साफ जाहिर करता है कि देश की जनता एनडीए सरकार से मुंह मोड़ चुकी है, आने वाले 2019 में महागठबंधन की सरकार ही देश में बनेगी. जहां जहां भी उपचुनाव हुए वहां की जनता धन्यवाद के पात्र हैं उन्होंने जुमलेबाज सरकार एवं उनके सहयोगी दलों को करारी शिकस्त दी है. उन्होंने सभी विजय उम्मीदवारों को कोटि कोटि बधाई दिया.

मौके पर कोंग्रेस जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, राजद जिला अध्यक्ष अमरेश गणक, सपीआई के महेन्द्र पाठक, झामुमो के जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कु, जेवीएम के जिला अध्यक्ष राजीव जयसवाल, कोंग्रेस के सहजाद खान, राष्ट्रीय जनता दल के हजारीबाग के प्रभारी रमेश प्रसाद यादव प्रदेश सचिव अरुण कुमार राय  आदि उपस्थित थे.

वहीं दूसरी और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव फागु बेसरा ने गोमिया एवं सिल्ली विधान सभा के उपचुनाव में विपक्षी गठबंधन झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी बवीता देवी एवं सीमा महतो की जीत पर शुभकामनाये देते हुए कहा कि झारखण्ड प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का संकेत है. जनता ने रघुवर सरकार की गलत जन विरोधी नीति के विरुद्ध जनादेश दिया है. रघुवर सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है, नैतिकता के आधार पर रघुवर दास को इस्तीफा दे देना चाहिए.

You might also like

Comments are closed.