Abhi Bharat

जमशेदपुर : दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित

अभिजीत अधर्जी

जमशेदपुर के जुगसलाई विधान सभा, जमशेदपुर प्रखंड, गोविंपुर पंचायत के बावनीडीह गांव में पीआरएमएमसी बावनीडीह क्लब के द्वारा पंडित रघुनाथ मुर्मू एवं जेएनटाटा की जयंती के अवसर पर दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट एवं कई तरह के खेल कुद के साथ रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रमो का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप उपस्तिथ झामुमो जिला कार्यकारिणी सदस्य सह युवा नेता जुगल किशोर मुखी उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जुगल किशोर मुखी द्वारा फुटबॉल खेल कर किया गया.

वहीं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में आज के युवाओं बढ़चढ़ शामिल होना चाहिए. खेलखुद से शारीरिक और मानशिक शांति मिलता है. कोई भी खेल हो हार या जीत से घबड़ाना नही चाहिए. मुझे इस तरह का खेल कूद से गर्भ महसूस हो रहा है. मैं इस मंच से जमशेदपुर प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत बाबनीडीह क्लब को इस तरह खेल का आयोजन करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और साधुवाद देता हूं.

कार्यक्रम के दौरान तोरोप परगना हरि पदों मुर्मू, ग्राम प्रधान हरि मुर्मू, बलिया सोरेन, मुखिया महोदया श्रीमति सिंगों मुर्मू, मुखिया महोदया श्रीमती दुलारी सोरेन, समाज सेवी संग्राम हेम्ब्रम, झामुमो वरिष्ट नेता नारायण सोरेन, समाज सेवी हिरामोय दास, बलराम दास, नितिन मुखी, सहदेव बाग, सूरज महतो के अलावा खिलाड़ी एवं हजारों संख्या में गांव के लोग मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.