Abhi Bharat

सीवान : सेमीफाइनल मैच में दिल्ली ने सीवान को हराकर फ़ाइनल में ली इंट्री

सीवान में बड़हरिया प्रखंड़ के ब्लॉक खेल मैदान में मो शहाबुद्दीन साहब मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट पहला सेमीफ़ाइनल मैच यूनाइटेड क्लब सीवान बनाम दिल्ली के बीच खेला गया. मैच के आखरी समय मे दिल्ली के टीम ने एक गोल दागकर फाइनल में स्थान पक्का किया.

मुख्य अतिथि में गरीब हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ अशरफ अली, डीएफए सचिव जावेद अशरफ खान, चैरमैनपति नसीम अख्तर, जीप सदस्य सोनू सेराज, रहीमुद्दीन खान, धर्मनाथ सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया. डॉ अशरफ अली, नसीम अख्तर, सोनू सेराज ने कहा की खेल युवाओं के बेहतर जीवन के लिए जरूरी है. बेस्ट खिलाड़ी के पुरस्कार सीवान के गोलकीपर को सह संरक्षक मो मोबिन अधिवक्ता, डीएफए सचिव जावेद अशरफ खान, प्रो बीरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप में दिया. मुख्य निर्णायक में संतोष पांडेय, मो सलाम, शिब्रत गौतम थे, फोर्थ ऑफिसियल दिनेश सुमन थे.

मौके पर मो मोबिन अधिवक्ता, इरफान खान, हरेंद्र सिंह, नेयाज अहमद, एहतेशामूल हक, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, मुन्ना खान, फैशल अली, कैसर रजा, डिप्टी चैयरमैन पति रहीमुद्दीन खान, धर्मंनाथ सिंह, डब्लू खान, अली अकबर, मासूक खान, एहतेशामूल हक सिद्दीकी, सद्दाम खान, चुली खान,चुन्ना खान, अरमान खान, अखलाक खान, सोना खान, कल्लू खान, अली असगर खान, बरिष्टर साह, रहमतुल्लाह अली थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.