Abhi Bharat

सीवान : डिफरेंटली-एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले दिव्यांगजन का ओपन ट्रायल में पांच खिलाड़ियों का हुआ चयन

सीवान में कड़ाके की ठंड के बावजूद रविवार को शहर के डीएवी कॉलेज के प्रांगण में संचालित पप्पू क्रिकेट अकादमी में डिफरेंटली-एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले दिव्यांगजन का ओपन ट्रायल रखा गया. इसमें बिहार के अलग-अलग जिलों से 20 दिव्यांग खिलाड़ी उपस्थित हुए. खिलाडियों का ट्रायल कोच जफर इमाम ने लिया. इसमें पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया.

चयनित होने वाले खिलाड़ियों में गोपलगंज के आदित्य कुमार, सीवान के धर्मेंद्र शाह, नवादा के शक्ति कुमार पांडेय, पटना के मनीष कुमार और रोहतास के संजीव कुमार शामिल हैं. इस दौरान डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के उत्तरी बिहार जोन के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह और उपाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि डीसीएबी के तत्वावाधान में नेशनल मैच का आयोजन जल्द ही अपने शहर सीवान में आयोजित किया जायेगा, जिसमे वेस्ट बंगाल राज्य एवम हिमाचल प्रदेश के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. जिसमे फरवरी महीने में ट्वेंटी-ट्वेंटी के त्रिकोणीय श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा.

बिहार दिव्यांग टीम का मार्च महीने में झारखंड एवं वेस्ट बंगाल का दौरा है. इन पांचो खिलाड़ियों बाद चयन प्रक्रिया के दौरान डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, सीवान जिले के सयुंक्त सचिव पप्पू उपस्थित रहे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.