Abhi Bharat

चाईबासा : तीन दिवसीय चैलेंजर्स कप फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न

संतोष वर्मा

https://youtu.be/UVGeEUv2gHg

चाईबासा जिले के जगन्नाथपुर प्रखण्ड स्टेडियम में तीन दिवसीय चैलेंजर कप फुटबाल प्रतियोगिता का समापन देशभक्ति गीत व बैंडबाजा के धुन के साथ रविवार को देर शाम को हुआ.

इस प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला उङिसा के सुन्दरगङ जिला की रुंगटा स्टील प्लांट कोमदो व जीएस बङाजामदा के बीच खेला गया. दोनो टीम का फाईनल मैच का मुकाबला काफी रोमांचक था. इस प्रतियोगिता में फाईनल निर्यण टाई ब्रेकर के द्वारा हुआ. जिसमें रुंगटा स्टील प्लांट कोमदो की टीम फाईनल विजेता हुई जबकि उपविजेता बङाजामदा की टीम बनी. कोमदो की टीम 3-2 से टाईब्रेकर में खिताफ कर कब्जा जमाया.

गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में उङिसा, झारखण्ड के कुल 48 टीमों ने भाग लिया. व्यक्तिगत पुरुस्कार के रुप में बेस्ट गोलकीपर अर्जून मारडी, डिफेंस धीरेंद्र सरदार, मिडफिल्ड आनन्द, बेस्ट स्कोरर काशिनाथ, मैन अफ द मैच अर्जून मारडी, मैन अफ द सिरीज सुनील सरदार को पुरुस्कृत किया गया. वही फोर्टी प्लस वाले खेलाङियों के लिए भी इस प्रतियोगिता में मैच आयोजन किया गया था जिसमें कुल 8 टीम ने भाग लिया. इन टीमों का फाईनल मैच बङबिल बनाम डीजे जगन्नाथपुर के बीच खेला गया. जिसमें डीजे जगन्नाथपुर ने 2-1 से प्रतियोगिता का मैच जीता. इस खेल में बङबिल की टीम मात्र एक गोल पर ही सिमटी रही. जबकि जगन्नाथपुर के तरह से शानदार दो गोल विपक्षी टीम के गोल पोस्ट में डाले गये.

इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक गीता तथा विशिष्ठ अतीथि पूर्व सीएम मधु कोङा, जिला परिषद अभिषेक सिंकु, मुखिया गौरी लागुरी, आदि बनाये गये. जिसका आयोजन समिति ने परम्पारिक तरीका से स्वागत किया. फाईनल मैच का उदघाटन कोङा दम्पति ने फुतबाल को सुट कर किया. विजेता उपविजेता टीम को चेक व शील्ड देकर कोड़ा दम्पति के हाथो पुरस्कृत किया गया.

चैलेंजर कप फुटबाल प्रतियोगिता को आयोजक कराने में यूथ क्लब जगन्नाथपुर के सभी सदस्यों के साथ साथ संरक्षक दिनेश पुरती, सलाहकार लक्ष्मीनारायण गागराई, राजकिशोर नायक, अध्यक्ष सुमित महापात्र, उपिध्यक्ष पवन सिंह, रंजीत गागराई, दुर्गा कुजूर, सचिव बिरेंद्र केराई, सहसचिव सोमनाथ बिरुवा, राजिक हसन, जयकिशन बोबोंगा, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह, मनोज निषाद, मैदान प्रभारी चितरंजन दास, वक्कार अहमद आदि का सराहनीय योगदान रहा. तीन दिवसीय इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता के फाइईन मैच को देखने के दुर दराज क्षेत्र के हजारों खेल प्रेमी जुटे.

You might also like

Comments are closed.