Abhi Bharat

चाईबासा : नोआमुंडी में टाटा स्टील का अंतर-पंचायत फुटबॉल टूर्नामेंट शुरु

संतोष वर्मा

अपने संचालन क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए टाटा स्टील ने नोआमुंडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहला अंतर-पंचायत फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत की. इस अवसर पर मनीष मिश्रा, जेनरल मैनेजर, ओर माइन्स ऐंड क्वैरीज (ओएमक्यू) डिवीजन, टाटा स्टील बतौर मुख्य अतिथि सौरव रॉय, चीफ, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी, टाटा स्टील के साथ उपस्थित थे.

बता दें कि झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के नोआमुंडी और जोडा प्रखंड और ओडिशा के क्योंझर जिले से कुल 13 पंचायत प्रथम अंतर-पंचायत फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. जिनमे नोआमुंडी, भानगांव, डिरीबुरु, कोटगढ़, देवझर, खासमाहुदी, डुकासाई, तोरेटोपा, अंसाइकेला, सियालजोडा, कड़ाजामदा, दुधबिला और पोखारी पंचायत शामिल हैं. टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. फाइनल मैच 29 अगस्त, 2018 को खेला जाएगा. सभी क्वालीफाइंग मैच 50 मिनट की अवधि के लिए खेला जाएगा और अंतिम मैच 60 मिनट की अवधि के लिए खेला जाएगा. क्वालीफाइंग दौर में प्रतिदिन 3 मैच दोपहर 2ः00 बजे से खेले जायेंगे.

वहीं इस अवसर पर बोलते हुए मनीष मिश्रा ने कहा कि खेल एक उत्कृष्ट मंच के रूप में कार्य करता है जो सभी को एक साथ जोड़ता है. यह पहल स्थानीय समुदायों को एक साथ लाने का एक और अवसर प्रदान करती है, जिससे बड़े सामाजिक और सांस्कृतिक प्रभाव पड़ते हैं. पहला मैच डिरीबुरु और कोटगढ़ के बीच खेला गया, जिसे डिरीबुरु ने जीता. देवझर और खासमाहुदी के बीच खेला गया दूसरा मैच ड्रॉ में समाप्त हुआ. डुकासाई और पोखारी के बीच खेला गया तीसरा और अंतिम मैच डुकासाई ने 6 गोल से जीता. फुटबॉल टूर्नामेंट सर दोराब टाटा की जयंती के हफ्ते के लंबे उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है, जिन्होंने भारतीय खेल प्रतिभा को दुनिया के पटल पर बढ़ाने में काफी योगदान दिया.

इस अवसर पर सुरेंद्र चटोम्बा, मानकी, कोटगढ़ पीआईआर (पश्चिम), घासुआ बारजो, मुंडा, डुकासाई, सुश्री रेवती पूर्ती, मुखिया, कड़ाजामदा पंचायत, सुश्री मुक्ता जेराई, मुखिया, भानगांव, पंचायत, सुश्री पुतुल पूर्ति, मुखिया, बालिझोर पंचायत, सुश्री यशोमती तिरिया, मुखिया, कोटगढ़ पंचायत, सुश्री रानी तिरिया, मुखिया, दुधबिला पंचायत, राज बारजो, मुखिया, माहुद़ी पंचायत, नारायण चटोम्बा, मुंडा, दुधबिला गांव, दुसा लागुरी, मुंडा, सरबिल गांव, रामजीवन बेहरा, मुंडा भानगांव, हेमंत कुमार महतो, मुंडा, सिलाजोडा गांव और श्री सिबो मुंडा, वार्ड सदस्य, सियालजोडा गांव, देवझर पंचायत और टाटा स्टील के वरीय अधिकारी आदि उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.